गोंडा, नवम्बर 16 -- नवाबगंज, संवाददाता। क्षेत्र के खरगूपुर गांव के मौहारी में चल रही भागवत कथा में शनिवार रात का वातावरण भक्ति, आनंद और दिव्यता से ओतप्रोत रहा। राधेश्याम शास्त्री ने कथा के दौरान श्रोताओं को ऐसा आध्यात्मिक पथ दिखाया, जिस पर चलकर मनुष्य सहज ही ईश्वर के निकट पहुंच जाता है। कथा व्यास ने कहा कि कथा वह दिव्य सेतु है जो मनुष्य और ईश्वर के बीच की दूरी को समाप्त कर देता है। कंस के अत्याचारों से व्याकुल देवताओं तथा ब्रह्मा द्वारा ईश्वर से की गई प्रार्थना का वर्णन किया। आकाशवाणी के भावों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि यदि भगवान चाहें तो संकल्प मात्र से हर अधर्म का नाश कर दें, परंतु ऐसा करने से मानवता को प्रेरणा नहीं मिलती। भगवान का मनुष्य रूप में अवतरण इस बात का संदेश है कि मनुष्य अपने कर्म, साहस और धर्म के पथ से जीवन की हर समस्या को ह...