बलरामपुर, दिसम्बर 14 -- ललिया संवाददाता। थाना क्षेत्र के जोधीपुरवा गांव में राजकीय ठेकेदार कमलेश श्रीवास्तव के आवास पर चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया गया। कथा पंडाल में हरे कृष्ण हरे श्याम के जयकारों की गूंज बनी रही। कथा व्यास डॉ. कौशलेंद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने प्रवचन के दौरान कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं अनंत और अलौकिक हैं। उन्होंने कहा कि इस संसार में घटित होने वाली प्रत्येक घटना ईश्वर की इच्छा से संचालित होती है, जिस पर किसी का नियंत्रण नहीं है। कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्म, बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा तथा भक्त और भगवान के आत्मीय संबंधों का सरल और सारगर्भित वर्णन किया गया जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे।कथा व्यास ने कहा कि कलियुग में ईश्वर का नाम-स्मरण और सत्कर्म ही मान...