पिथौरागढ़, नवम्बर 11 -- पिथौरागढ़। सदर रामलीला मैदान में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मंगलवार को मुख्य अतिथि कल्पना देवलाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कथाव्यास साध्वी मेरुदेवा भारती ने पहले दिन आत्मदेव के प्रसंग के बारे में बताया। यतन सब सुख के किए दुःख का किया न कोई,तुलसी यह अचरज है अधिक अधिक दुःख होए के बारे में बताते हुए कहा कि इसलिए सुख का स्त्रोत मात्र वह ईश्वर ही है l जब मनुष्य ईश्वर की प्राप्ति कर लेता है तो वह दुःख में भी आनंद से रहता है l ईश्वर का दर्शन कर शाश्वत सुख को प्राप्त करने मनुष्य का लक्ष्य होना चाहिए। आवागमन के बंधन मुक्त होने के लिए ईश्वर की कृपा होना जरुरी है। मानव जीवन इससे सार्थक होगा और इस संसार में आने का उद्देश्य भी पूर्ण हो जाएगा। इस दौरान एसएसजे विवि के पूर्व कुलपति नरेंद्र भंडारी,सीन...