सिमडेगा, अगस्त 27 -- बानो, प्रतिनिधि। मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मदर टेरेसा की 115 वीं जयंती मंगलवार को मनाई गई। निदेशक डॉ. प्रहलाद मिश्रा प्राचार्या एरेन बेक, निशि डुंगडुंग एवं सभी ट्यूटर्स ने मदर टेरेसा के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर निदेशक ने मदर टेरेसा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा की मदर टेरेसा ने रोगियों का इलाज ईश्वर की सेवा समझकर किया। उन्होंने कहा कि हम सबों को भी ईश्वर की सेवा मानकर हरेक रोगियों का इलाज करना चाहिए और मदर टेरेसा के विचारों को अपना आदर्श बनाना चाहिए। प्राचार्या एरेन बेक एवं निशि डुंगडुंग ने भी मदर टेरेसा के जीवन पर अपना विचार व्यक्त किया। मंच का संचालन जीएनएम की छात्रा आरती कुमारी ने किया। कार्यक्रम में ट्यूटर आईवी सुप्रिया खलखो, कविता कुमारी, तनु प्रिया साहू, वंदना धनवा...