खगडि़या, अप्रैल 17 -- ईश्वर की साधना से हर परेशानी से मुक्ति संभव : पूजा द्विवेदी ईश्वर की साधना से हर परेशानी से मुक्ति संभव : पूजा द्विवेदी मथुरापुर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हुआ शुरू आयोजन से भक्तिमय हुआ आसपास का माहौल परबत्ता, एक प्रतिनिधि ईश्वर की साधना से परेशानी से मुक्ति संभव है। यह बातें बुधवार को प्रखंड के सौढ़ दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मथुरापुर गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान कथा वाचिका पूजा दुवेदी ने कही। झांसी से पहुंची राष्ट्रीय कथा वाचिका व्यास पूजा द्विवेदी ने कथा में भगवान नाम का महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि प्रभु का केवल नाम जपने से इस संसार रुपी भवसागर से पार हो जाएगा। भागवत कथा सुनने का बड़ा महत्व है। मान्यता है कि भागवत कथा का लाभ सुनने और सुनाने वाले दोनों की मन:स्थिति पर निर्भर करता है। यदि क...