प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 15 -- लालगंज। इलाके के खपराही में शिवकुमार मिश्र के यहां चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में दूसरे दिन कथा व्यास कौशल किशोर ने कहा कि ईश्वर की भक्ति ही एक मात्र ऐसा साधन है। जिससे सुख-समृद्धि बढ़ती है और मन को शांति मिलती है। कथा व्यास ने कहा कि कलयुग में श्रीमद्भागवत कथा ही मनुष्य के मोक्ष का साधन है। इस दौरान शिवकुमार मिश्र, राजेश कुमार, कृष्णकुमार मिश्र, शिवदेवी के साथ सुशील मिश्र, डॉ. मनोज मिश्र, सुधाकर मिश्र, अनिल कुमार, भास्कर मिश्र, प्रभाकर, सुनील, हरिओम मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...