मधेपुरा, नवम्बर 10 -- उदाकिशुनगंज एक प्रतिनिधि।दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में आशुतोष जी महाराज के सानिध्य में आयोजित एक दिवसीय सत्संग में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मुख्यालय स्थित सत्संग भवन में प्रवचन करते स्वामी रघुनानंद जी महाराज ने कहा कि समस्त मानव जाति को ईश्वर भक्ति से शक्ति मिलती है। सत्संग में संतों की अमृतवाणी श्रवण करने से मानव जीवन का कल्याण हो जाता है। लेकिन आधुनिकता के इस दौर में लोग ईश्वर की भक्ति करना भूल गए हैं। जो लोग अपने जीवन के इन व्यस्ततम समय से कुछ पल ईश्वर की भक्ति में लगाते हैं, उनका जीवन धन्य हो जाता है। मानव जाति को सदैव अच्छे कर्मों पर चलना चाहिए। संतों की संगति से मन के अंदर की विकृतियों का नाश होता है। सत्संग के समापन पर भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर ओमप्रकाश यादव, घनश्याम यादव, विजय गुप्ता, र...