लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 26 -- गोला गोकर्णनाथ। गोपाष्टमी महोत्सव के तीसरे दिन स्व. छोटेलाल दीक्षित स्मृति फाउण्डेशन एवं सृजन फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में श्री धर्मादा समिति गो आश्रय स्थल पर एक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि पं. रामदेव मिश्रा शास्त्री ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बाबूराम शुक्ला एवं वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व सभासद अशोक सक्सेना मौजूद रहे। पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने अतिथियों और कवियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कवि गोष्ठी में कवियों ने अपनी ओजस्वी रचनाओं से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। गजलकार मधुकर सैदाई ने सुनाया-हर भारतीय करता है सम्मान गाय का, यारों हमारे देश की पहचान गाय है। नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष और साहित्यकार द्वारिका प्रसाद रस्तोगी...