जौनपुर, अगस्त 8 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा ब्लाक के सद्दोपुर स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पर नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के अंतिम दिन बुधवार की रात कथा वाचक मानस मार्तण्ड हनुमान दास ने कहा कि ईश्वर की प्रेरणा और कृपा से ही मनुष्य को कथा सुनने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण नारी सम्मान की रक्षा करने के लिए चीरहरण के दौरान मदांध दुर्योधन का मान मर्दन किए। सुदामा गरीब थे परन्तु आचरणहीन नहीं थे। इसलिए दुनिया आज कृष्ण सुदामा की मित्रता का उदाहरण देती है। उन्होंने कहा कि रसखान मुस्लिम होते हुए भी लिखते है कि अगर पुनः मानव का जन्म हो तो ब्रज में हो, पशु हों तो नंद की गौशाला में रहें। महायज्ञ के आयोजक पंडित बनवासी महाराज ने आयोजन की सफलता के लिए सभी सहयोगियों, आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मन्दिर ट्रस्ट अध...