देहरादून, नवम्बर 14 -- - बाल दिवस के मौके पर बाल गृह के बच्चों को वितरित किए कपड़े देहरादून। बाल दिवस के मौके पर शुक्रवार को सामाजिक संस्था ने बच्चों के साथ मनोविज्ञान के जुड़ी बाते की। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें कपड़े वितरित करें। फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी केदारपुरम स्थित बाल गृह में बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। इस दौरान संस्था के सदस्यों ने बच्चों के साथ मिलाकर कई खेल खेले। संस्था के संस्थापक डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि ईश्वर की उपासना का एक तरीका बच्चों के साथ हंसते-खेलते समय बिताना भी है। इस अवसर पर समाजसेवी भूमिका भट्ट शर्मा,बाल गृह अधीक्षिका सुनीता सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...