लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। श्री रामलीला समिति महानगर की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ गुरुवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। महानगर स्थित रामलीला मैदान स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से सुबह महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा महानगर क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों व मोहल्लों से होते हुए रामलीला मैदान पर समाप्त हुई। कथा के पहले दिन पंडित अंकित शास्त्री महाराज ने भागवत कथा के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने दैनिक जीवन में कुछ समय निकालकर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए जिससे हमें मानसिक शांति मिलने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है। भागवत कथा का प्रारंभ रामलीला समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी एवं महासचिव हेम पंत द्वारा गणेश पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर समिति के दीपक पांडे दीनू, गिरीश जोशी, संजय श्रीवास्तव, देवेंद्...