मुरादाबाद, अगस्त 3 -- रेलवे स्टेशन रोड स्थित मनोज बुक डिपो पर रविवार को मित्रता दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां आए हुए पुराने और नए मित्रों को चंदन रूपी रोली का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद सभी ने एक दूसरे को मित्रता दिवस की बधाइयां दी। मित्रों ने हंसते-हंसते पुराने दिनों को याद कर मित्रता दिवस की बधाइयां स्वीकार की। रविवार को मित्रता दिवस पर बोलते हुए प्रेम शांति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय पाल सिंह राघव ने मित्रता की विशेषता बताते हुए कहा कि मित्र एक औषधि के समान है जो शरीर को निरोगिता प्रदान करती है। मित्र हमें पाप कार्य करने से रोकता है और हमें अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित करता है वही हमारा सच्चा मित्र है। हमारे रहस्याओं को उजागर न करके संकट में साथ दे, वहीं सच्चा मित्र है। तुलसीदास जी ने कहा है कि नदी किनारे घास ...