मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- पौराणिक तीर्थ नगरी शुकतीर्थ मे स्थित हनुमंतधाम मे श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। कथा के शुभारम्भ अवसर पर तीर्थ के मुख्य मार्गो से भव्य कलश यात्रा निकाली तथा गंगा घाट पर मां गंगा की पूजा की गयी व कलश पूजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने आस्था व उत्साह पूर्वक भाग लिया। कथा के प्रथम दिन व्यास पूजा के उपरांत पंडित गजेन्द्र कामर्थी महाराज ने भक्ति चरित्र और गोकर्ण उपाख्यान की कथा कहते हुए बताया कि व्यक्ति को कैसी भी आपत्ति आ जाए उसे भगवान का चिंतन अवश्य करते रहना चाहिये कथा व्यास ने बताया कि संसार में कार्य करते रहते हुए भी ईश्वर का मनन हमेशा करते रहना चाहिए। ईश्वर के भजन के लिए बुढ़ापे की प्रतीक्षा नहीं करना चाहिए। ईश्वर का ध्यान और चिंतन अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित करेगा...