अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- अल्मोड़ा, वरिष्ठ संवाददाता। ऐतिहासिक नंदा देवी मंदिर परिसर में एकल अभियान अंचल अल्मोड़ा की ओर से 'राष्ट्र भक्ति से राष्ट्रीय शक्ति' के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायकों की शानदार प्रस्तुति से पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के वंदन के साथ हुआ। भजन संध्या टोली के केंद्रीय प्रमुख अमित श्रीवास्तव और उनकी टीम ने भक्ति एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीं। झारखंड से जयनारायण व नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश से सोनी कमलजीत, पीलीभीत से नरोत्तम, विद्या, अंकित, श्वेता, बबली, अनुप्रिया ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। अंत में भारत माता की आरती का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि आरएसएस के विभाग प्रचारक कमल रहे। उन्होंने एकल अभियान की विस्तार से जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि शारदा मठ की माता ने नारी शक्ति को...