मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आमगोला रोड स्थित ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ब्रह्मकुमारीज मेडिकल विंग एवं रोटरी आम्रपाली के तत्वावधान में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उसके बाद ग्रैंड पैरंट्स दिवस मनाया गया, जिसमें बच्चों ने ग्रैंड पैरंट्स को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बुजुर्गों ने बच्चों को मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर राजयोगिनी बीके रानी दीदी ने कहा कि दादा-दादी से बच्चों का लगाव माता-पिता से अधिक होता है। अतः दादा-दादी अपने प्रेम, ज्ञान एवं अनुभव से नई पीढ़ी को श्रेष्ठ संस्कार दे सकते हैं। मौके पर डॉ. बीएल सिंघानिया, डॉ. रामजी प्रसाद, डॉ. नवीन कुमार, डॉ. राजेश कुमार, बयोश्रेष्ठ एचएल गुप्ता, राधा रमण झा, मोहन प्रसाद सिंह उपस्थित थे। संचालन ...