बदायूं, अगस्त 26 -- सैदुपुर। क्षेत्र के ग्राम इटौआ में बिसौली विधायक आशुतोष मौर्या तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष बगरैन रितेश चौहान ने फीता काटकर तीन दिवसीय राधाकृष्ण रासलीला का शुभारंभ किया। बिसौली विद्यायक आशुतोर्ष मौर्या ने कहा कि भगवान कृष्ण राधा की यह रासलीला युगो से चली आ रही है रास लीला देख भगवान के सुंदर मनमोहक स्वरूप के दर्शन कर अंतर मन को शांति की अनुभूति होती है। राधाकृष्ण रासलीला शाम आठ बजे से रात्रि 12 बजे तक भगवान कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का दर्शन कराया जायेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता बगरैन भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश चौहान ने की तथा कार्यक्रम का संचालन आईरा जिलाध्यक्ष वेदपाल सिंह ने किया। रासलीला के शुभारंभ के मौके पर महामंत्री राजीव सिंह, शहीद मोहित राठौर के पिता नत्थू सिंह राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अंबुज सिंह, जुगेंद्र सिंह, महेश...