गंगापार, अप्रैल 25 -- यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कॉलेज की परीक्षा परिणाम शुक्रवार को दोपहर घोषित होते ही बच्चे रिजल्ट देखकर प्रसन्न हो गए। श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा के प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह ने बताया कि हाईस्कूल का रिजल्ट 99 प्रतिशत है। जबकि इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत है। जिसमें हाईस्कूल के अंकित कुमार बिन्द ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं अभिषेक कुमार भारतीय ने 81.66प्रतिशत व आदर्श ने 79.66अंक प्राप्त किया। इसी तरह इंटर की परीक्षा में देवेश मिश्रा को 87.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वहीं आदर्श यादव 86.8 प्रतिशत, अर्पित द्विवेदी 82 प्रतिशत, नितेश कुमार गुप्ता 81.6, हिमांशु यादव 81.2 , अंकित पाल 81.2, रजनीश भारतीय 80.8 , शशिकांत भारतीयता 80.6 व सौरभ पटेल ने 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। इसी त...