प्रयागराज, अक्टूबर 15 -- प्रयागराज। बहरिया के चकिया धमौर गांव के कंपोजिट विद्यालय का गेट गिरने से मासूम ईशू की मौत को आज एक सप्ताह बीत गया। वहीं पुलिस ने एक कथित शपथपत्र को आधार मानकर इस पूरी घटना में एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की, वहीं सीडीओ हर्षिका सिंह ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने डीपीआरओ को खुद भेजा है, किसी शपथपत्र के कारण किसी भी जिम्मेदार को छोड़ा नहीं जा सकता, प्राथमिकी दर्ज होगी जबकि पुलिस अफसर कह रहे हैं कि घटना के दिन से आज तक कोई तहरीर देने नहीं आया। अब मामले में कौन सच बोल रहा है, कौन झूठ, यह तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन एक सच्चाई से इनकार नहीं किया जा सकता कि स्कूल गेट के नीचे दबकर मासूम ईशू की मौत हो चुकी है। बीते बुधवार को चकिया धमौर गांव में सुबह जब हादसे की सूचना मिली तो स्कूल के प्रधानाध्यापक और क्षेत्र के सचिव का निलं...