रुडकी, नवम्बर 21 -- इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में खानपुर ब्लॉक टॉपर, नेशनल कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा इशा सैनी को सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को प्रशस्ति पत्र और 5 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर उसकी हौसला अफजाई की है। उन्होंने बालिका दिवस पर एक दिन की एसडीएम बनी इसी कॉलेज की ईशा गोयल को भी इसी पुरस्कार से सम्मानित किया है। प्रबंधक नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर डॉ. डॉ घनश्याम गुप्ता ने बताया कि 2025 मैं हुई इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में उनके कॉलेज की छात्रा इशा सैनी ने पूरे खानपुर ब्लॉक में सबसे अधिक अंक प्राप्त किए थे। इस उपलब्धि पर ईशा सैनी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने भी सम्मानित किया था। इसी कॉलेज की एक और छात्रा ईशा गोयल को इस साल बालिका दिवस पर एक दिन के लिए एसडीएम लक्सर बनाया गया था।...