नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- बिग बॉस सीजन 17 में नजर आईं ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार की रिलेशनशिप उस वक्त खूब चर्चा में आई थी। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद लंबे वक्त तक दोनों ने एक दूसरे से बात नहीं की। हाल ही में दोनों एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए। इसके बाद दोनों कलर्स के रियलिटी शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं। अब शो के नए प्रोमो में अभिषेक और ईशा दोनों अपने रिलेशनशिप को याद कर इमोशनल नजर आए।ईशा संग रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए इमोशनल हुए अभिषेक शो के प्रोमो में अभिषेक की आंखों से बहते नजर आए। वीडियो में अभिषेक ईशा संग अपनी रिलेशनशिप के बारे में बात करते हुए बोले- काश मैं वो वाली गलती नहीं की होती तो ऐसा होता.पर फिर जब आप अपने आप को देखते हो, दोनों लोग अपनी-अपनी लाइफ में अच्छा कर रहे हो तो लगता है कि शायद भगवान ने वो सही ही ...