नई दिल्ली, जुलाई 16 -- अभिषेक कुमार के कुकिंग रिएलिटी शो 'लाफ्टर शेफ 2' में उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय आईं। अभी तक अभिषेक और ईशा वाला एपिसोड ऑन एयर नहीं हुआ है, लेकिन प्रोमो सामने आ गया है। प्रोमो में ईशा के आते ही 'लाफ्टर शेफ 2' के कंटेस्टेंट्स अभिषेक और समर्थ को चिढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में प्रोमो देखने के बाद कुछ लोग अभिषेक और समर्थ की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है की अभिषेक अब भी कहीं-न-कहीं ईशा को पसंद करते हैं तभी उनके आते ही अभिषेक के गाल लाल हो गए हैं।क्या बोले अभिषेक? इंटरव्यू के दौरान टेली चक्कर ने अभिषेक से ईशा से जुड़ा सवाल पूछा। पत्रकार ने कहा, "शो में ईशा भी आई थीं। प्रोमो देखने के बाद फैन्स कह रहे हैं कि ईशा के आने पर आप ब्लश कर रहे थे।" इस पर अभिषेक भड़क गए। अभिषेक ने कहा, "कहां हैं वो फैन्स? मेरे पास ऐसा...