नई दिल्ली, अगस्त 2 -- ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार का रिलेशन और ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा था। दोनों शो यारियां के दौरान एक-दूसरे से मिले और प्यार हो गया। हालांकि शो के एंड होने से पहले दोनों का रिलेशन एंड हो गया। बिग बॉस में दोनों जब कंटेस्टेंट बनकर आए तो दोनों के बीच काफी लड़ाई हुई। दोनों शो के बाद एक-दूसरे को इग्नोर ही करते दिखे थे, लेकिन अब दोनों की एक रोमांटिक फ्लोर सामने आई है जिसे देखकर सभी हैरान हो गए हैं।दोनों का म्यूजिक वीडियो दरअसल, दोनों का एक म्यूजिक वीडियो आ रहा है जिसका नाम है नि तू बार-बार। इस गाने का ही पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें ईशा, अभिषेक के क्लोज हैं और अभिषेक उनके माथे पर किस कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Nasha Boy (@sachdevaakhilnasha)

ईशा ने बताई थी ब्रेकअप की वजह ईशा ने एक बार कहा था...