नई दिल्ली, जुलाई 21 -- 'लाफ्टर शेफ्स 2' के सेमी-फिनाले में कंटेस्टेंट्स की मदद के लिए कलर्स की बहुओं को इनवाइट किया गया। पहले दिव्यंका त्रिपाठी और श्रद्धा आर्या आती हैं। दिव्यंका, एल्विश यादव को पहचान नहीं पाती हैं। वह एल्विश को समर्थ जुरेल समझ बैठती हैं। इसके बाद, देवोलीना भट्टाचार्य आती हैं। फिर भारती सिंह, ईशा को बुलाती हैं। ईशा के आने की न्यूज सुनते ही अभिषेक कुमार और समर्थ का चेहरा उतर जाता है। ईशा सिंह के आने पर वे खुश हो जाते हैं। इसके बाद भारती, ईशा मालवीय को इनवाइट करती हैं। अभिषेक दूर जाकर बैठ जाता है। करण कुंद्रा, अभिषेक के पास जाता है और कहता है, 'तेरी बत्ती क्यों गुल हो गई?' इस पर अभिषेक कहते हैं, 'मैं नहीं फेस कर पाता वीरे।' वहीं राहुल वैद्य, समर्थ को छेड़ने लगता है। राहुल कहता है, 'बेटा तू ठीक है?' इस पर समर्थ कहता है, 'हां।...