मधेपुरा, अप्रैल 19 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि। मसीही समुदाय का प्रमुख त्योहार गुड फ्राइडे श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हो गया। इस अवसर पर मानवता की रक्षा के लिए प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया। गुड फ्राइडे के मौके पर शाहपुर संथाली टोला स्थित सेंट जोजेफ कैथोलिक चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा के दौरान चर्च के फादर ने पवत्रि बाइबल का पाठ कर प्रभु यीशु के त्याग और बलिदान को याद किया। त्याग और बलिदान का त्योहार है गुड फ्राइडे: ईसाई मतावलंबियों के लिए गुड फ्राइडे श्रद्धा और गम का त्योहार है। ऐसी मान्यता है कि गुड फ्राइडे को ही तत्कालीन रोमन शासक पिलातुझस ने कथित धर्म गुरुओं के बहकावे में आकर प्रभु यीशु को सलीब पर लटकाने का हुक्म जारी कर दिया था। उन्हें गोलगोथा की ...