पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। जैक इंटर साइंस में पलामू के सेकेंड टॉपर और राज्य में 10वां स्थान प्राप्त करने वाली ईशा शर्मा डाक्टर बनना चाहती है। ईशा के पिता संतोष विश्वकर्मा पावर सब स्टेशन में बिजली मिस्त्री के पद पर कार्यरत हैं। माता गृहिणी है। तुकबेरा की रहने वाली ईशा, कंडा स्थित अपग्रेडेड प्लस-2 की छात्रा है। उसे इंटर साइंस में 93.4 फीसदी अंक मिले हैं। ईशा ने कहा कि उसकी सभी पेपर की परीक्षा अच्छी गई थी। इस कारण उसे बेहतर अंक मिलने का उम्मीद था, परंतु यह उम्मीद नहीं था कि वह राज्य के टॉप -10 में अपना स्थान बना पाएगी। उसने कहा कि शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी की थी, जिसका परिणाम सुखद रहा। उसकी सफलता से उसके परिवार के सदस्यों में काफी खुशी है। उसने कहा कि कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता निश्चित मिलती है। आर्मी ऑफिसर...