नई दिल्ली, मई 7 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अकेले ही अपनी दोनों बेटियों राध्या और मिराया का पालन पोषण कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सिंगल पैरेंटहुड और बेटियों की जिंदगी में पिता भरत तख्तानी के अहम रोल के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों ने बच्चों के लिए नया बॉन्ड से किया है जिससे दोनों अलग होने के बाद भी बच्चों के लिए साथ हैं। ऐसे में ईशा अकेले नहीं बल्कि भरत के साथ ही बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रही रही हैं। बेटियों के साथ का समय उनके लिए सबसे खास है। अलग होने के बाद भी भरत का है साथ यूट्यूब चैनल ममराज़ी के साथ बातचीत में जब ईशा से पूछा गया कि "क्या सिंगल मां होना ज्यादा अच्छा है या ये थकाने वाला होता है?", तो इस पर ईशा ने जवाब दिया, "मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती क्योंकि ना मैं उस तरह से बिहेव करती हूं और न...