नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और बिजनेसमैन भरत तख्तानी की शादी बॉलीवुड की चर्चित शादियों में से एक रही। साल 2012 में दोनों ने सात फेरे लिए थे और करीब 11 साल बाद 2024 में अलग होने का फैसला किया। कपल ने तलाक को आपसी सहमति से बताया और आज भी अपनी बेटियों राध्या और मिराया की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं। इस बीच जहां भरत तख्तानी अपनी नई पार्टनर मेघना लखानी तलरेजा के साथ रिलेशनशिप ऑफिशियल कर चुके हैं, वहीं अब ईशा देओल भी अब नए प्यार के लिए तैयार हैं।प्यार पर भरोसा ईशा ने कहा कि भले ही वह इस वक्त सिंगल हैं, लेकिन प्यार के जादू पर उनका भरोसा हमेशा बना रहेगा। उन्होंने कहा, "मैं हमेशा प्यार में पड़ने में विश्वास रखूंगी। प्यार जिंदगी का सबसे खूबसूरत एहसास है। मैं हमेशा मानती हूं कि इंसान को मोहब्बत करते रहना चाहिए। हां, इस वक्त मैं कि...