नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली, व.सं.। ईशा ग्रामोत्सव का 17वां संस्करण छह राज्यों में आयोजित किया जाएगा। ईशा आउटरीच द्वारा ग्रामीण खेल महोत्सव में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी के खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें 35 हजार से अधिक गांव से छह हजार से अधिक टीमें और लगभग 50 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे। पांच हजार से अधिक महिलाएं भी आयोजन का हिस्सा बनेंगी। टूर्नामेंट में पुरुषों की वॉलीबॉल और महिलाओं की थ्रोबॉल प्रतियोगिताएं होंगी। 21 सितंबर, 2025 को कोयंबटूर के ईशा योग केंद्र में आदियोगी की उपस्थिति में समापन समारोह होगा। ग्रामोत्सव के संयोजक स्वामी पुलाका ने बताया कि यह टूर्नामेंट किसानों, मछुआरों, दिहाड़ी मजदूरों, गृहिणियों के लिए है। प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण निशुल्क है। प्रतिस्पर्धी टीम को 67 लाख रुपये की कुल पुरस्कार ...