नई दिल्ली, जुलाई 23 -- ईशा अंबानी अपनी मां नीता अंबानी के नक्शे कदम पर चल रही हैं। स्वदेश ब्रांड की तरह वो अपने कल्चर और ट्रेडिशन को देश-दुनिया के सामने लाने का काम कर रही हैं। हाल ही में ईशा अंबानी का न्यू लुक सामने आया। जिसमे वो बांधनी प्रिंट के गाउन को पहनकर रेडी हैं। इस गाउन की खासियत केवल बांधनी प्रिंट नही है। बल्कि, इसे बनाने वाले की है। दरअसल ईशा अंबानी के इस गाउन को इटैलियन ब्रांड ने डिजाइन किया है। जिसे पहन ईशा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।हैंडमेड बांधनी प्रिंट से तैयार गाउन बांधनी प्रिंट एक ट्रेडिशनल टाई एंड डाई टेक्निक है। जिसे कपड़े पर खास तरीके से उकेरा जाता है। अब इस बांधनी प्रिंट के कपड़े को इटैलियन ब्रांड अपने खास काउचर के रूप में क्रिएट कर शानदार गाउन का रूप दिया है। लगभग एक महीने में कच्छ के कारीगरों ने मिलकर इस खूबसूरत प्...