बिहारशरीफ, नवम्बर 12 -- ईशापुर स्कूल : एचएम के आवेदन पर हुई होती कार्रवाई तो बच्चे नहीं होते हादसे का शिकार एचएम ने तीन माह पहले बीईओ को हादसे की आशंका की दी थी सूचना सितंबर में भी गिरा था छत का मलबा, बाल बाल बच गए थे शिक्षक व बच्चे जिले के कई विद्यालय में हो चुके है हादसे, फिर भी नहीं चेत रहा विभाग फोटो : गिरियक स्कूल 01 : गिरियक प्रखंड के ईशापुर प्राथमिक विद्यालय का जर्जर छत। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। गिरियक प्रखंड के ईशापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने तीन माह पहले ही स्कूल का जर्जर भवन व क्षतिग्रस्त रहने की सूचना बीईओ व डीईओ को दी थी। प्रधान शिक्षक के आवेदन पर जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा कार्रवाई की गयी होती तो बच्चे हादसे का शिकार नही होते। प्रधान शिक्षक ने बीईओ को तीन माह पहले तो डीईओ को डेढ़ माह पहले ही विद्यालय का...