रांची, दिसम्बर 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियय में खेले जा रहे सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को झारखंड ने सौराष्ट्र को 84 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 50 गेंद पर शानदार 93 रन बनाए। इशान शतक से भले चूक गए, लेकिन उनकी इस पारी की बदौलत झारखंड ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए। ईशान किशन ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए। रॉबिन मिंज ने 28, अनुकूल रॉय ने 27 और विराट सिंह ने 20 रन का योगदान दिया। चेतन सक्रिय ने 42 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम 15.1 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई। टीम के लिए प्रेरक मांकड़ ने 39, रुचित और लक्की ने 20-20 रन बनाए। झारखंड के गेंदबाजों ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की अनुकूल रॉय न...