नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जो किया वो हर किसी की समझ के परे था। दरअसल, MI के खिलाफ ईशान किशन आउट ना होने के बावजूद मैदान छोड़ने को तैयार दिखे, अंपायर भी इसको लेकर काफी कन्फ्यूज दिखे। यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर की है। दीपक चाहर की लेग साइड में जा रही पहली गेंद को ईशान किशन ने खेलने का प्रयास किया, मगर वह चूक गए। ना तो विकेट कीपर ने, ना ही गेंदबाज ने और ना ही मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी ने अपील की। हालांकि इसके बावजूद ईशान किशन तुरंत चलने लगे। उन्हें ऐसा करता देख अंपायर भी दुविधा में थे और अंत में अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया। जब रिप्ले में देखा गया तो हर कोई हैरान था क्योंकि गेंद ईशान किशन के ना तो बैट पर लगी थी और ना ही ग्लव्स पर। यह भी पढ़े...