नई दिल्ली, जनवरी 11 -- इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड वनडे सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है। स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत को एक गेंद कमर के ऊपर पसलियों में लगी। चोट लगने के बाद पंत कराहते हुए नजर आए। कोच गौतम गंभीर समेत सहयोगी स्टाफ मदद के लिए पंत के पास पहुंचे और कुछ देर बाद भारतीय विकेट कीपर को मैदान के बाहर ले जाते देखा गया। बीसीसीआई की तरफ से अभी तक ऋषभ पंत की चोट पर कोई जानकारी नहीं आई है, मगर रिपोर्ट्स हैं कि पंत की यह चोट ज्यादा गंभीर है और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। ऐसे में उनका रिप्लेसमेंट कौन हो सकता है यह सबसे बड़ा सवाल है। यह भी पढ़ें- दर्द से कराहे ऋषभ पंत, गंभीर चोट के चलते हुए I...