नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- कुछ डोमेस्टिक मैच छोड़ने का दंश झेल रहे बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन घरेलू क्रिकेट में छाए हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन भारत के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक टी20 क्रिकेट में जड़े हैं। ईशान किशन का सबसे हालिया शतक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के फाइनल में आया, जिसमें उनकी कप्तानी वाली टीम झारखंड ने ही खिताबी जीत हासिल की। ईशान किशन ने दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और ऋषभ पंत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ईशान किशन ने पांचवां टी20 शतक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज जड़ा। इतने शतक प्रोफेशनल टी20 क्रिकेट में भारत के लिए किसी अन्य विक...