नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- ईशान किशन की अगुवाई वाली झारखंड टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) 2025 जीतकर इतिहास रच डाला है। झारखंड ने गुरुवार को पुणे के एमसीएएस स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हरियाणा को 69 रनों से रौंदा। झारखंड ने निर्धारित 20 ओवर में 262/3 का विशाल स्कोर बनाने के बाद हरियाणा को 9 गेंद बाकी रहते 193 रनों पर ढेर कर दिया। झारखंड ने पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी अपने नाम की है। टूर्नामेंट को 19 सालों के बाद नया चैंपियन मिला है। भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान ने फाइनल में 'शतकीय बम' फोड़ा। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने भारतीय टी20 टीम में वापसी का मजबूत दावा पेश किया। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने नवंबर 2023 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।ईशान ने फोड़ा 'शतकीय बम' हरियाणा ने टॉस खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर झारखंड को बैटिं...