नई दिल्ली, मार्च 13 -- भारत के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके ईशान किशन लंबे समय से टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी है। आईपीएल में भी उन्हें मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ना पड़ा। फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया था। हालांकि मेगा नीलामी में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया। वहीं आगामी आईपीएल से पहले आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि ईशान किशन के लिए ये सबसे बड़ा मौका है। आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''ईशान किशन के लिए सबसे बड़ा मौका। जो भी कारण रहा हो वह रडार से पूरी तरह गायब हो गया है। ऐसा लग रहा है कोई भी उनके बारे में बात नहीं कर रहा या उसके होने का महत्व नहीं समझ रहा है। व...