नई दिल्ली, जनवरी 24 -- भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में सात विकेट से जबर्दस्त जीत हासिल की। भारत ने रायपुर में 209 का टारगेट 15.2 ओवर में चेज किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। दो साल से अधिक समय के बाद भारतीय टीम के लिए सीरीज खेल रहे ईशान ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने नंबर तीन पर उतरकर 32 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और चार सिक्स शामिल हैं। उन्होंने छह रन पर दो विकेट गिरने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव (37 गेंदों में नाबाद 82) के साथ तीसरे विकेट के लिए 122 की दमदार पार्टनिरशिप की। 27 वर्षीय ईशान 10वें ओवर में पवेलियन लौटे, जिसके बाद शिवम दुबे (18 गेंदों में नाबाद 36) आए। दुबे और सूर्या ने 81 रनों की अटूट साझेदारी कर भारत की जीत की नैया पार लगाई।दुबे ने बताया ईशान का कातिलाना नाम घरेलू क्र...