नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन के लिए शनिवार का दिन बेहद खास रहा है। करीब दो साल उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। पिछले कुछ महीनों में ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट में जमकर रन बटोरे और हाल ही में बतौर कप्तान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी भी जीती। वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। ईशान किशन ने शनिवार को टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड के खिलाफ चुनी गई भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई। टीम में चयन होने पर ईशान किशन ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है और टीम में आने पर खुशी जाहिर की है। स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन फिटनेस और उपलब्धता संबंधी समस्याओं के कारण साल के अधिकांश समय टीम से बाहर रहे। उन्होंने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने फाइनल म...