नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को टी20 विश्व कप के लिए टीम घोषित की। फरवरी-मार्च में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में कुछ बदलाव हुए हैं। भारतीय टीम से करीब दो साल तक बाहर रहे ईशान किशन की वापसी हुई है, उन्हें जितेश शर्मा की जगह दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है। संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलेंगे। ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। हालांकि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन की बदौलत वह भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। टी20 विश्व कप के लिए अक्षर पटेल को उप कप्तान नियुक्त किया गया। सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। टी20 टीम के नियमित सदस्य रहे शुभमन गिल स्क्वॉड का हिस्सा नहीं रहे हैं। टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में सबसे बड़ा चौंकाने ...