कन्नौज, सितम्बर 16 -- तिर्वा। ठठिया थाना क्षेत्र के महसैया गांव निवासी 16 वर्षीय विकास दोहरे पुत्र भइया लाल का शव सोमवार सुबह तीन दिन बाद बरामद हुआ। विकास शनिवार 13 सितंबर को गांव के पास से बहने वाली इशन नदी के किनारे भैंस चराने गया था। दोपहर के समय उसकी भैंस नदी में उतर गई, जिसे निकालने के लिए वह अकेला ही नदी में उतर गया। इसी दौरान तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। शनिवार देर शाम तक जब विकास घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान नदी किनारे विकास की चप्पल और कपड़े मिले। इसके बाद गांव के गोताखोरों ने रात से ही नदी में तलाश शुरू कर दी। रविवार को भी पूरी दिनभर तलाशी अभियान जारी रहा। इसी बीच रविवार सुबह विकास की भैंस एक अन्य गांव में मिली, लेकिन किशोर का कोई सुराग नहीं लग सका। आखिरकार सोमवार सुबह करीब 9 बजे विकास का शव ...