मैनपुरी, अक्टूबर 17 -- त्योहार के मौके पर सड़क हादसे न हो इसके लिए शुक्रवार को यातायात पुलिस सड़कों पर उतर पड़ी। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान नियम विरूद्ध दौड़ रहे 117 वाहनों के चालान काट दिए गए। इन लोगों से एक लाख 28 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया। पिछले 5 दिनों में 800 से अधिक वाहनों के चालान काटे गए हैं और 8 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। लगातार कार्रवाई होने से सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाह वाहन चालकों में हड़कंप मच गया है। शुक्रवार को यातायात प्रभारी सुनील कुमार के निर्देशन में यातायात पुलिसकर्मियों ने ईशन नदी पुल पर चेकिंग शुरू कराई। चेकिंग शुरू हुई तो बिना हेलमेट मिले वाहन चालकों के चालान काटना शुरू किए गए। रॉग साइड ड्रांइविंग कर रहे वाहन चालकों, बाइक पर तीन सवारी लेकर चल रहे...