एटा, अक्टूबर 29 -- एटा,शहर के नजदीक से होकर गुजरने वाली ईशन नदी पर पुल चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ हो गया है, जो एटा-टूंडला मार्ग पर स्थित बड़े कॉन्वेंट स्कूल के पास नदी पर किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से इस स्थान पर अब दोहरा पुल बनाया जा रहा है। ईशन नदी पर वाहनों के आवागमन के लिए 10 मीटर चौड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण कार्य शुरू करने से पहले नदी का जल प्रभाह रोकने के साथ पुल का फाउंडेशन तैयार किया जा रहा है। इसके साथ ही अपडाउन वाहन को गुजरने के लिए अस्थाई मार्ग बनाया गया है। 05 मीटर से 10 मीटर पुल का निर्माण के बाद की एटा-टूंडला मार्ग पर यातायात व्यवस्था या सुगम हो जाएगी और वाहनों के आमने-सामने की टक्करों के जोखिम भी काफी कम हो जाएगा। बता दे कि वर्तमान में ईशन नदी पर स्थित पुलिया बेहद संकरी है, जो ब्रिटिश शासनक...