एटा, नवम्बर 16 -- एटा, एटा-टूण्डला मार्ग स्थित ईशन नदी पर पुलिया का चौड़ीकरण कार्य कराया जायेगा। जिस कारण भारी वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया जा रहा है। यह जानकारी लोक निर्माण खण्ड-1 अधिशासी अभियन्ता आदर्श कुमार वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया कि यह रूट डायवर्जन 31 जनवरी 2026 तक लागू रहेगा। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि टूंडला-एटा मार्ग के 55 किमी में (जेडएच स्कूल के पास) ईशन नदी पर पुलिया के चौडीकरण का कार्य किया जायेगा। जिस कारण भारी वाहनों के आवागमन के लिए रूट डायवर्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यातायात के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन को टूण्डला की ओर से एटा आने वाले सभी भारी वाहन टूण्डला-एटा मार्ग के किमी 49 में स्थित हजारा नहर से पहले बांयी ओर से ग्राम नगला समन होते हुये कमसान-नगरिया मार्ग से गुजरकर दिल्ली-कानपुर मार्ग (ग्रा...