मैनपुरी, नवम्बर 20 -- एक जिला एक नदी योजना के तहत जल्द शहर से गुजरने वाली ईशन नदी के जीर्णोद्धार पर काम होगा। शासन के निर्देश पर ईशन नदी के अलावा बरनाहल और करहल से गुजरने वाली अवा नदी और कुरावली-मैनपुरी से जुड़ी काक नदी के सौंदर्यीकरण का काम भी किया जाएगा। बुधवार को डीएम ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और गुरुवार को डीएम नदी का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां उन्होंने नदी के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए तो बनाए गए मकानों के सामने से सीढ़ियां तोड़ दी गईं। डीएम अंजनी कुमार सिंह प्रशासनिक अमले के साथ गुरुवार को ईशन नदी का हाल देखने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, उपायुक्त मनरेगा, अधिशासी अभियंता सिंचाई नहर राजीव कुमार, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी संजय कुमार म...