नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- यूरोप का इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है और अगस्त 2025 में इसकी तस्वीर साफ नजर आई। इस बार भी फॉक्सवैगन (Volkswagen -VW) ब्रांड ने EV बिक्री में बाजी मार ली है। फॉक्सवैगन (Volkswagen) ने यूरोपीय बाजार में धमाकेदार परफॉर्मेंस करते हुए अगस्त 2025 में कुल 16,105 बैटरी-इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (BEVs) की सेल की। यह पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में 45% ज्यादा बिक्री है। खास बात यह है कि यूरोप का पूरा EV मार्केट इस दौरान 26% ही बढ़ा, यानी VW ने मार्केट ग्रोथ को काफी पीछे छोड़ दिया। यह भी पढ़ें- गजब! Rs.50,000 घटी मारुति अर्टिगा की बिल्कुल फोटोकॉपी इस 7-सीटर कार की कीमतटेस्ला (Tesla) की टॉप-2 में वापसी इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की सबसे चर्चित कंपनी टेस्ला (Tesla) ने भी इस बार अच्छा प्रदर्शन किया और दूसरा स्थान हासिल कर...