लखनऊ, मई 1 -- इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) खरीदने वालों को सब्सिडी अब एआरटीओ ऑफिस से मिलेगी। एआरटीओ को इसके भुगतान की मंजूरी मिल गई है। लखनऊ में अब तक 3029 आवेदन आए हैं। इनमें से 2540 का भुगतान किया जा चुका है। शेष में कुछ गाड़ियां एग्रीगेटर या फर्म पर हैं, जिनको सब्सिडी नहीं मिलनी है। वहीं कुछ गाड़ियों के आवेदन में खामियां मिलीं हैं, जिनको डीलर पॉइन्ट पर वापस कर दिया गया है। पुरानी व्यवस्था में दिक्कत थी कि कई बार सब्सिडी संबंधी जानकारियों के लिए वाहन मालिकों को मुख्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे। इससे आवेदन भी कम आते थे। खासकर दोपहिया ईवी मालिक आवेदन करने से कतराते थे, क्योंकि इस पर पांच हजार रुपये सब्सिडी है। वहीं दोपहिया ईवी के डीलर हर जगह नहीं हैं। मसलन, ओला के ईवी टू-व्हीलर की डीलरशिप सिर्फ लखनऊ में है, जबकि इसके दोपहिया वाहन प्रदेश भर में...