नई दिल्ली, मई 5 -- EV Stock: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जर बनाने वाली कंपनी सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के शेयर (Servotech Renewable Power System Limited) की कीमत में आज सोमवार को बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज एनएसई पर 7% तक चढ़ गए और 130 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। इसका पिछला बंद प्राइस 121.84 रुपये है। कंपनी के शेयरों में इस तेजी के पीछे एक ऐलान है। दरअसल, कंपनी ने अपने ग्लोबल सलाहकार बोर्ड में लीडिंग एंटरप्रेन्योर और वर्ल्डवाइड बिजनेस स्ट्रैटेजिस्ट एरोल मस्क को शामिल करने की घोषणा की है।कंपनी ने क्या कहा? कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में घोषणा की कि, मस्क ग्लोबल विस्तार, स्थिरता में नेतृत्व और एआई द्वारा संचालित नवाचार के लिए सर्वोटेक की रणनीतिक दृष्टि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उनकी नियुक्ति भारत और महत्...