लखनऊ, फरवरी 1 -- सोलर इनवर्टर, सोलर स्ट्रीट लाइट, पंखा और कलेक्ट्रानिक स्कूटी लोगों को खूब पंसद आए। कई लोगों ने इन उपकरणों की खरीदारी की तो कई लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहन के टेस्ट ड्राइव भी किया। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार शुरू हुए नेशनल सोलर एवं ईवी एक्सपो में लोगों ने जमकर खरीदारी भी की। यह आयोजन चार फरवरी तक चलेगा। इसमें 60 से अधिक सोलर व इलेक्ट्रिक कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट के स्टाल लगाए। इस दौरान कंपनियों ने लोगों को सरकारी योजना की जानकारी दी और उन्हें बताया कि लोग किस तरह कम खर्च में अच्छी लाइट व्यवस्था इस्तेमाल कर सकते हैं। लोगों को बिजली बचाने और सोलर उपकरणों से होने वाले फायदें के बारे में भी जानकारी दी गई। यह एक्सपो उत्तर प्रदेश सोलर पॉवर डेवलपमेंट एसोसिएशन व यूपी नेडा के संयुक्त प्रयास से शुरू हुआ है। इसमें महिंद्रा सोलरा...