लखनऊ, फरवरी 3 -- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में चल रहे नेशनल सोलर एवं ईवी एक्सपो में तीसरे दिन सोमवार को सोलर यूटीलिटी मोबाइल असिस्टेंस सूमा वैन को लांच किया गया। यूपीएसपीडी के अध्यक्ष अनिवेश सिंह चौहान ने बताया कि यह वैन सोलर सिस्टम की सभी तरह की समस्याएं दूर करने में सक्षम है। इसको कंपनी के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर बुलाया जा सकता है। इस वैन में चार लोगों का स्टाफ व जरूरत के सभी उपकरण हैं। पांच बाइक मोबाइल सर्विस भी लांच की गई हैं। यह शहर में सोलर से संबंधित आने वाली शिकायतों को दूर करेंगी। सूमा वैन व बाइक मोबाइल सर्विस को सनवोल्टा सोलर कंपनी ने शुरू किया है। यह एक्सपो उत्तर प्रदेश सोलर पॉवर डेवलपमेंट एसोसिएशन व यूपी नेडा के संयुक्त प्रयास से किया जा रहा है। यूपीएसपीडी के अध्यक्ष अनिवेश सिंह चौहान ने बताया कि सूमा वैन लांचिंग के दौरान बीजेपी...