सहरसा, नवम्बर 9 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण के तहत सहरसा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों - 74 सोनवर्षा (अ.जा.), 75 सहरसा, 76 सिमरी बख्तियारपुर और 77 महिषी में 6 नवंबर को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के कुल 15 सौ 66 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया।मतदान की समाप्ति के बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रयुक्त ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को अभ्यर्थियों, निर्वाचन अभिकर्ताओं तथा केंद्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में विधिवत सील बंद किया गया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराते हुए ईवीएम मशीनों को निर्धारित स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रखा गया। जिले में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए बने स्ट्रॉन्ग रूम स्थानों में 74 सोनवर्षा (अ.जा.) एवं 77 महिषी ...